अलीराजपुर

कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान मेले का आयोजन हुआ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री नागरसिंह चौहान श्री माधोंसिंह डावर एवं अन्य गणमान्यजन ने किया किसान मेले का शुभारंभ

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


कार्यक्रम को संबोधित कर प्रदर्षनी का अवलोकन किया
अलीराजपुर, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर एवं कृषि विभाग, आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान विषय पर किसान मेले का आयोजन रखा गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में आयोजित हुआ। किसान मेले की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में विषेष अतिथि सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री नागरसिंह चौहान एवं श्री माधोसिंह डावर थे। कार्यक्रम मंे किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री शेरूभाई सांखला , कृषि महा विद्यालय इन्दौर के अधिष्ठाता डॉ. एसके चौधरी एवं कृषि वैज्ञानित बारानी कृषि परियोजना इन्दौर डॉ. मोहन जादव उपस्थित थे। अतिथिगण ने किसान मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को अमृत सरोवर के निर्माण और जल संरचनाओं के सुधार और निर्माण से जिले में बडी जल संरचनाओं से वर्षा जल संग्रहण कार्य का उल्लेख करते हुए उक्त कार्य में जल सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने बताया जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 स्थान पर सघन पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्य में गणमान्यजन, आमजन सभी सामूहिक सहभागिता करें। खेत तालाब बनाकर उन्नत कृषि को अपनाए। उन्होंने बताया जिले में जैविक कृषि को अपनाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी तथा पषुपालन विभाग से कृषक जुडकर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें। किसान मेले को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान ने कहा प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की आवष्यकता है। इसके लिए आवष्यक है कि कृषक आगे आए और प्राकृतिक कृषि को अधिक से अधिक अपनाएं। उन्होंने पषुपालन को बढाया देने की बात कही। उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि रबी फसल को बढाए। उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा उक्त योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषक लें। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से जल संरचनाओं के निर्माण में सहभागिता हेतु आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर ने कहा कृषक प्राकृतिक कृषि को अपनाकर उन्नत कृषि करते हुए आत्मनिर्भर बनें तथा अपनी उपज का उचित दाम प्राप्त करें। उन्होंने इसके लिए जैविक और प्राकृतिक कृषि की विभिन्न पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया। किसान मेले को कृषि महाविद्यालय इन्दौर के अधिष्ठाता डॉ. एसके चौधरी ने किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानित बारानी कृषि परियोजना इन्दौर डॉ. मोहन जादव ने जैविक कृषि और उससे होने वाले लाभों के बारे मे बताया। केवीके अलीराजपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके यादव ने स्वागत उदबोधन देते हुए किसान मेले की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। जन अभियान जिला समन्वयक श्री बीएल चौहान ने सिकलसेल एनीमिया जांच और जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्जवलन, पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। किसान मेले में उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, पषुपालन विभाग, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिषन, मत्स्य विभाग, जन अभियान परिषद द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई थी जो विषेष आकर्षण का केन्द्र थी। किसान मेले में युवा उन्नत कृषक श्री तुषार तंवर द्वारा हाइड्रो फोनिक पद्धति से आधुनिक कृषि का डेमो लगाया गया था जो विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा। गणमान्यजन ने इस अवसर पर प्रदर्षनी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन किया। किसान मेले में जिलेभर से बडी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।  संचालन श्री सुधीर जैन ने किया। अंत में आभार डीडीए कृषि विभाग श्री सज्जनसिंह चौहान ने माना।
फोटो:- 7. किसान मेले को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह।
8. किसान मेले को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान।
9. किसान मेले को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री माधोंसिंह डावर।
10. किसान मेले में उपस्थित कृषकगण।
11 प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए गणमान्यजन।
12 एंव 13- . युवा उन्नत कृषक श्री तुषार तंवर द्वारा हाइड

Trending