अलीराजपुर

जनजाति प्रकोष्ठ के विधी विशेषज्ञ के रूप मैं राजभवन में पदभार ग्रहण किया – भंगु सिंह रावत

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर ✍️


देश में पहली बार आदिवासीयो के मुद्दों को हल करने और जानने के लिये माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल के द्वरा जनजाति प्रकोष्ठ के गठन किया गया, जिसमे भंगू सिंह रावत जी के द्वरा भोपाल राजभवन मैं विधिवत पदभार ग्रहण किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री निवाश पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान के द्वरा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, शाम की मुख्यमंत्री निवास पर ट्राइबल एडवायजरी कॉउंसिल (टी.ए. सी.) के सदस्य एवं भाजपा जनजाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के विशेष भोज रखा गया, जिसमे जनजाति क्षेत्रों में जो मुद्दे है उनको चिन्हित कर कैसे समाधान किया उस पर चर्चा की, साथ राजभवन में मननीय राज्यपाल महोदय मंगू भाई पटेल ने सभी 17 जिलों के 89 ब्लॉक में शिक्षा की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की और स्वास्थ्य में सिकल सेल एनीमिया को कम करके उपाय पर चर्चा साथ ही प्रदेश के सभी जनजाति जिलों मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार , आदि को लेकर जो कार्यक्रम चल रहे है उनकी मार्किग करने की आवश्यकता है , और जो निचले क्रम पर जिले होंगे उनको विशेष फॉक्स किया जायेगा।

Trending