जोबट

विधायक सुलोचना रावत ने विजय शाह , राजवर्धन सिंह , मिना सिंह से भेंट कर जोबट की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

विधायक ने वन मंत्री से भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया बड़ी खट्टाली स्वदेश समाचार जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने शनिवार भोपाल में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह अलिराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह से भेंट कर क्षेत्र की विभन समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण की विशेष पहल की। विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टांडा से कठठीवाडा मार्ग एवं जोबट से नानपुर मार्ग, भावरा से कठठीवाडा, उदयगड से भावरा मार्ग की स्थिति की जानकारी दी एवं वन विभाग द्वारा जमिनो की स्वीकृति नहि मिलने से रोड़ों के कार्य अपूर्ण है। जिसकी सारी वस्तु स्थिति से वन मंत्री को अवगत कराया वन मंत्री ने विधायक श्रीमती रावत की पहल पर तत्काल वन मंडल अधिकारी धार एवं वन मंडल
अधिकारी अलिराजपुर को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए एवं रोड़ों की स्थिति की जानकरिया दोनो डीएफओ से प्राप्त की एवं वन विभाग की ओर से भरपूर सहयोग करने के निर्देश दिए। विधायक श्रीमती रावत ने ज़िले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊँ से भेंट की एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में आगामी गर्मी की ऋतु को देखते हुए तत्काल सो नवीन हैंडपम्प जोबट विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत करने की विशेष पहल की। विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के गृह सचिव डॉक्टर राजेश राजोरा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से भेंट कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था
एवं रोड़ों के विभिन्न प्रस्ताव प्रेषित किए डॉक्टर राजेश रजोरा ने विधायक से जोबट विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त कानून व्यवस्था के सम्बंध सविस्तार चर्चा की एवं शीघ्र ही अलिराजपुर जिले में आने का आसवासन दिया नीरज
मंडलोई प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रोड़ों पर सविस्तार चर्चा की एवं शीघ्र ही कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

Trending