मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई और उपचुनाव में भाजपा से विजय हुई जोबट विधायक सुलोचना रावत को मंत्री बनाने की कवायत चल रही है मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीट है और अभी 31 मंत्री मुख्यमंत्री सहित है आकड़ो के हिसाब से 4 मंत्रीयो की सीट खाली है जिसमे सुलोचना रावत का नंबर लग सकता है दिल्ली में 28 अप्रेल को हुई कोर ग्रुप की बैठक में फैसला लगभग हो गया है , बस फाइनल मोहर लगना बाकी है , राजनीतिक गलियारों से खबर है कि ज्योतिराज सधिया को यह सीट संगठन ने उनके खाते में दी थी इसलिए ही सिंधिया के तीन मंत्री राजवर्धन , गोबिंद सिंह , महेंद्र सिंह सिसोदिया को जोबट उपचुनाव में सुलोचना रावत को जितने की जवाबदारी दी थी जिसमे वह खरे उतरे तब ही यह बात तय थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा जिसपर अब बहुत जल्दी मुहर लगने की खबर है , सुलोचना रावत के भाजपा में आने से एवं सरकार के पावर से जोबट विधानसभा उपचुनाव भाजपा के खाते में आगई नही तो महेश पटेल वहाँ भारी पड़ते क्योकि जीत का अंतर भी ज्यादा नही था , यदि सुलोचना को मंत्री बनाया जाता है तो यह भी तय है कि 2023 विधानसभा भी वह या उनके पुत्र विशाल लड़ेंगे , सुलोचना रावत के समर्थकों में बड़ी खुशी है सोशल मीडिया में भी यह खबर तेजी से फेल रही है ।।
अगली खबर जल्द ही – क्या होगा माधु दादा का आडवाणी ओर जोशी की तर्ज पर तो कहि नही छोड़ दिया जाएगा दादा को 樂