अलीराजपुर

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर आभकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 👮

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


आलीराजपुर विगत दिनो जिले के मप्र-गुजरात सीमावर्वी ग्राम छकतला विदेशी देशी मदिरा दुकान मे अवेध शराब भंडारण का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में कार्रवाई को लेकर आबकारी अधिकारी को उक्त मदिरा दुकान का निरीक्षण एवं मदिरा स्कंध सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी बृजेन्द्र कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल हुए वीडियो के संबंध में कलेक्टर सिंह से प्राप्त निर्देश पर वृत्त प्रभारी कट्ठीवाडा से कम्पोजिट विदेशी देशी मदिरा दुकान छकतला का निरीक्षण एवं मदिरा स्कंध सत्यापन कराया गया। जिसका सूक्ष्म परीक्षण करते हुए प्रस्तुत परमिटों से मिलान किया गया। दुकान पर संग्रहित 1390 पेटियों का मिलान नहीं होना पाया गया। इस संबंध में दुकान के विक्रेता द्वारा उक्त पेटियां समूह की अन्य दुकानों से लाना बताया गया। चूंकि मौके पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गए। अतः पायी गई अनियमितता के लिए विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। संबंधित लाइसेंसी को नोटिस जारी किया जाकर जवाब मांगा जाकर तदनुसार नियमानुसार कार्यवाही सुनिष्चित की जाएंगी। पर आबकारी विभाग जनप्रतिनिधियों द्धारा कई प्रकार के सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर जारी हुए वायरल विडियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राघवेन्द्रसिंह ने संज्ञान मे लिया।

Trending