DHAR

पेंशनर्स एसोसिएशन ने श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

Published

on


झाबुआ । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन की महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय पदाधिकारी रही सुशील बाजपेयी की माताजी एवंआदित्य एवं शिवम बाजपेयी की दादाजी श्रीमती मुन्नीबाई बाजपेयी का 28 अप्रेल गुरूवार को बीमारी के चलते निधन हो जाने पर जिला पेंशनर एसोसिएशन कार्यालय मे संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह चौहान के नेतृत्व में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया । श्रीमती बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बालमुकुन्दसिंह चौहान ने उन्हे एक सक्रिय महिला पदाधिकारी निरूपित करते हए कहा कि सेवा निवृति के बाद वे धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा के साथ ही पेंशनरों के हितों में हमेशा सक्रियता से अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करती रही । संगठन के सरंक्षक श्री अरविन्द व्यास ने भी उन्हे एक जझारू महिला निरूपित करते हए कहा कि वे पेंशनरों के हितों के लिये सदैव सक्रिय रही, महिला पेंशनरों को संगठन में जोडने के लिये उन्होने सदैव जटी रही । उनका असामयिक निधन से हमारे बीच एक शून्य पेदा हो गया है। सचिव पीडी रायपूुरिया, कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने भी उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर सज्जनसिंह चौहान, श्रीनाथसिंह चौहान, भागीरथ सतोगिया, गोपालसिंह चौहान, रूपसिंह खपेड, सुभाष दुबे आदि ने श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की तािा परमात्मा को उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को इस वजा्रघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।

Trending