झाबुआ कलेक्टर कार्यालय परिसर से से 10 जननी एंबुलेंस , 07 एंबुलेंस. 01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को माननीय सांसद महोदय , कलेक्टर महोदय एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया—— एम्बुलेंस बुलाने के लिए ’’एमपी 108 संजीवनी’’ एप लांच——– एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन, अस्पतालों को पूर्व सूचना देनें की व्यवस्था——— शासकीय के साथ निजी अस्पतालों के लिए बुलवाई जा सकेगी संजीवनी 108 एम्बुलेंस——–
झाबुआ 30 अप्रैल, 2022 ! प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर झाबुआ जिले को 18 एंबुलेंस दी गई है ! जिसमें में 10 जननी एक्सप्रेस, 07 एंबुलेंस, 01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस प्रदान की गई है , जो झाबुआ के मरीजों का जीवन बचाने के लिए वरदान सिद्ध होगी ! संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह कार्य करती है। बीमार, घायल या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुँचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। संजीवनी 108 एंबुलेंस लोगों का जीवन बचा कर अपने संजीवनी नाम को चरितार्थ करेगी। नवीन एंबुलेंस वाहनों के संचालन का लोकार्पण कार्यक्रम वास्तव में लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिये एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस के लोकार्पण किया था। झाबुआ जिले में कलेक्टर कार्यालय परिसर में 10 जननी एक्सप्रेस ,07 एंबुलेंस, 01 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को माननीय सांसद महोदय श्री गुमान सिंह जी डामोर, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री अजय डामोर , बीजेपी जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप चौहान, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी श्री भानु भुरिया के द्वारा हरी झंडी देकर इन एंबुलेंस को निर्धारित स्थान के लिए रवाना किया ! इस दौरान ,सीएमएचओ डॉ जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बीएस बघेल , बीजेपी पदाधिकारी श्री भूपेश सिंगौड़ एवं अन्य अधिकारी , कर्मचारी, नागरिक आदि उपस्थित थे ! राज्य शासन द्वारा ’’एमपी 108 संजीवनी’’ एप भी लांच किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य मेला , संजीवनी हेल्थ कैंप के अतिरिक्त टी एल की बैठक एवं जनपद स्तर की बैठक में निरंतर मानिटरिंग कर अधिक से अधिक जिले में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बन जाए और उनका वितरण हो जाए जिससे आम ग्रामीण इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सके ! क्योंकि जिस परिवार में किसी को गंभीर बीमारी होती है तो उसका पूरा परिवार आर्थिक तकलीफों से जो गुजरता है ! उसकी पूरी जमा पूंजी समाप्त हो जाती है और परिवार आर्थिक रूप से उलझ जाता है ! बच्चे सही शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं ! अतः जिले के लिए वरदान के रूप में यहआयुष्मान योजना जिससे 5 लाख रूपए तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में नि:शुल्क कराया जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर रही है। प्रदेश का कोई भी गरीब और निम्न वर्ग का व्यक्ति बिना इलाज के न रहे। राज्य सरकार रोगियों को नवजीवन देने और प्रदेश को रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के साथ संबंधित अस्पतालों को पूर्व सूचना देने की व्यवस्था भी की गई है। एमपी 108 संजीवनी एप के माध्यम से निःशुल्क एम्बुलेंस बुलवाई जा सकेगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों की मैपिंग की गई है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एप में अस्पतालों की सूची तथा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण भी दिया गया है । यह एंबुलेंस लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी। शासकीय अस्पतालों के अतिरिक्त अब निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी शुल्क देकर एम्बुलेंस बुलाई जा सकेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरस्त रखना कल्याणकारी राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार से दूरस्त क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। । कार्यक्रम में सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।