झाबुआ

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुनवाई के आवेदनो का त्वरित निराकरण करवाने हेतु मोबाईल से काल करके अधिकारियों को दिये निर्देश

Published

on

झाबुआ शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन आज 1 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर काल करके समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में आये आवेदक के मोबाईल नम्बर एवं नाम पता भी संबंधित अधिकारी को आवेदक की समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु उपलब्घ करवाये गये।
दुर्घटना बीमा करवाने के दिये निर्देश
जनसुनवाई में आये आवेदक श्री बादु पिता जोगडा निवासी तलावली ब्लाक झाबुआ को प्रधानमंत्री बीमा योजना में दुर्घटना बीमा करवाने हेतु समझाईष दी एवं संबंधित सीईओं जनपद को समन्वय कर आवेदक का बीमा करवाने के निर्देश दिये।
घिरिया पिता थावरिया निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील थांदला ने कब्जे की भूमि पर अन्य ग्रामीणो के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत की एवं भूमि पुनः वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
अनिल पिता बिजिया खराडी निवासी ग्राम चारोलीपाडा तहसील झाबुआ ने पत्नि मोनिका के महिला नसबंदी ऑपरेशन करवाये जाने के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

कुवेर सिंह पिता तेरसिंग निवासी ग्राम छापरी तहसील राणापुर ने गॉव में पेयजल समस्यस के निदान हेतु आवेदन दिया।

राकेश पिता दिता निवासी राछवा तहसील झाबुआ ने दिव्यांग हेतु पेंशन योजनांतर्गत पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
ग्राम बेडावा तहसील थांदला के मातापाडा फलिये के रहवासियों ने फलिये में पुलिया एवं सी.सी रोड निर्माण कार्य करवाने हेतु आवेदन दिया।
अमरसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी बेडावा तहसील थांदला ने ग्राम पंचायत पाडाधामंजर में निर्माण कार्यो के लिए निर्माण सामाग्री एवं ट्रेक्टर की किराया राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
नितिन छाजेड निवासी झाबुआ ने राजबाडा क्षेत्र से होकर कालेज मार्ग पर गायत्री गली के मुहाने पर विद्युत पोल सड जाने से उसे बदलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सात दिवस में पोल बदलकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु एमपीईबी विभाग के अधिकारी को निर्देशित दिया।

Click to comment

Trending