अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत हुआ आयोजन अलीराजपुर,- माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर श्री अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मंे ग्राम छकतला जिला अलीराजपुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत श्रमिकों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर श्री दिनेश देवड़ा के द्वारा श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने का कारण एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस समाज में कर्मचारियों के योगदान और देश के निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए मनाया जाता है। श्रमिकों को उनके अधिकार, कार्य के घण्टे, मजदूरीतथा मजदूरों हेतु चलाई जा रही शासन की योजनाओं का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही नालसा की असंगठित क्षैत्रों के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना की भी जानकारी दी। श्री नितिन वर्मा, न्यायाधीश द्वारा भी श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिकों को श्रम कानून की जानकारी दी गई। श्री सिमोन सुलिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, नेशनल लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य के बारे मे जानकारी दी। श्रम विभाग के श्रमिक निरीक्षक श्री रघुनाथ जमरा द्वारा श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना, कर्मकार योजना, ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी तथा आयुष्मान कार्डके लाभ बताये एवं अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने की अपील की गई। श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें बीएमओ डॉ विमल डुडवे एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा केम्प में आये श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी छकतला श्री अजय वास्कले, श्रम विभाग के श्री भूरसिंह चौहान, ग्राम पंचायत छकतला के सरपंच एवं सचिव सहित श्रमिकगण उपस्थित रहे।