रतलाम / कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।
30 अप्रैल को रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन में और मंडल प्रभारी सैलाना श्री आर.सी. बारोड, एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम.एल. मांडरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत वृत सैलाना में महावीर पिता लक्ष्मण सिंह राठौर निवासी शिवगढ़ के कब्जे से 15 नग बीयर, जीवन पिता रामजी खराड़ी के कब्जे से 18 नग बीयर, गंगा पत्नी थावर निवासी कोटड़ा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 200 किलो महुआ लहान, प्रभु पिता मंगु राणा निवासी अंबाकुई के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 400 किलो महुआ लाहान, मंजू पत्नी देवासिंह भाभर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 200 किलो महुआ लहान, ग्राम कोटड़ा में सकरावदा रोड तालाब के पास 800 किलो महुआ लाहान, ग्राम अंबाकुई में तालाब के पास 600 किलो महुआ लहान जब्त कर वृत्त सैलाना प्रभारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 07 प्रकरण में कुल 21.45 लीटर माल्ट, 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 2400 किलो लहान जब्त किया गया। जब्त की गई मदिरा एवम् महुआ लहन का अनुमानित मूल्य 1 लाख 32 हजार है।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री अशोक दवे, चेतन वेद, श्री पुष्पराजसिंह चौहान, श्री के.के. पड़रिया, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री ओमप्रकाश सावरिया ,आरक्षक श्री रामचरण पंवार, श्री संतोष नेका, श्री भगवती सोलंकी, भावना खोड़े, ममता निनामा, विक्टोरिया बोरासी, श्री दिनेश खारोल, श्री पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।