DHAR

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

रतलाम / श्री संजीव केशव पांडे एसडीएम सैलाना की अध्यक्षता में परियोजना बाजना व सैलाना की विभागीय समीक्षा बैठक सैलाना मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नियमित संचालनकुपोषण की स्थितिपूरक पोषण आहार वितरणप्रोजेक्ट आयुष्मति अंतर्गत गर्भवती के नियमित फॉलोअप व जांच से शेष गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र में लानेपोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चों को नियमित भर्ती करने व क्षमता अनुरूप रोस्टर अनुसार एडमिशन करवाने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित भ्रमण व निरीक्षण हेतु निर्देशित किया।

बैठक में सुश्री अंकिता पंडया सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति गोस्वामीप्रभारी श्रीमती रितु डाबर एवं  दोनों परियोजना के सुपरवाईजर उपस्थित रहे। बैठक में विशेष सहयोग श्री चंद्रेश ठक्कर सहायक वर्ग 01 सैलाना का रहा।

क्रमांक 10/822/2022

फोटो संलग्न

कीटनाशक औषधि, मानव खाद्य सामग्री व पशु आहार को एक साथ

परिवहन करने से हो सकती है जनहानि एवं पशु हानि

रतलाम 02 मई 2022/ कीटनाशक औषधि निर्माता कम्पनियां एवं डीलर्स द्वारा कीटनाशाक औषधियों का परिवहन जिस वाहन से किया जाता हैउसी वाहन में मानव खाद्य सामग्री एवं पशु आहार का परिवहन एक साथ किया जा रहा है। चूंकि कीटनाशक औषधि एवं मानव खाद्य सामग्री व पशु आहार को एक साथ परिवहन करने से खाद्य सामग्री एवं पशु आहार विषैला हो सकता है तथा इसके सेवन से जनहानि एवं पशु हानि हो सकती है।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि अगर जनहानि एवं पशु हानि होती है तो संबंधित कम्पनीडीलर एवं परिवहनकर्ता को जवाबदार मानते हुए भादवि के तहत कार्यवाही की जाएगी। उक्त सामग्री साथ-साथ परिवहन एवं भण्डारण करना कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन है। अगर इस प्रकार कोई कम्पनी एवं डीलर्स ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम एवं नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Trending