-दो अलग-अलग घरों पर चोरों का धावा-एंकर अलीराजपुर जिले के ग्राम खट्टाली में गत रात्रि में ग्राम के मुख्य मार्ग पर स्थित अनाज व्यापारी सुनील गणपत लाल राठौड़ के यहां पास के निर्माणाधीन मकान से चढ़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया वही अज्ञात चोर लाखों रुपए के चांदी के जेवरात ले उड़े! वही बंगाली परिवार के घर पर लोन जमा करवाने के लिए रखी 50,000 रुपए की राशि पर चोरों ने हाथ साफ किया! मामले की जानकारी के बाद जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया ।।