अलीराजपुर

अलीराजपुर में श्रमिकों हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देाानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर श्री अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मंे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत श्रमिकों के लिये विोष स्वास्थ्य परीक्षण ािविर एवं विधिक जागरूकता ािविर का आयोजन किया गया। उक्त ािविर में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीा श्री रामलाल शाक्य के द्वारा श्रमिकों को अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने का कारण एवं उद्देय बताते हुए कहा कि मजदूर अपने अधिकारों के लिये सजक रहे और होने वाले शोषण का विरोध करें। ािविर में मुख्य रूप से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कर्मकार अधिनियम, बाल श्रम प्रतिोध आदि कानूनांे की जानकारी दी। श्री दिनेा देवडा, जिला न्यायाधीा/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर द्वारा नालसा (असंगठित क्षैत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवाऐं) योजना 2015, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अधीन के अंतर्गत निःाुल्क विधिक सहायता एवं नेानल लोक अदालत के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाली 14 मई 2022 को नेानल लोक अदालत में राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेान प्रकरणों का निराकरण करवा सकते है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया द्वारा भी श्रमिकांे को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। श्रम विभाग के श्री भुरसिंह चैहान ने श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना, कर्मकार योजना, ई-श्रम कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी। श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विोष स्वास्थ्य परीक्षण ािविर भी आयोजित किया गया, जिसमें मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. देवेन्द्र सुनहरे, डाॅ. के.सी. गुप्ता, डाॅ. पे्रमप्रकाश पटेल सहित श्रमिकगण उपस्थित थे।

Trending