अलीराजपुर

ग्राम घोंघसा में संध्याकालीन चैपाल का आयोजन हुआ

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – शिक्षा विभाग एवं संस्था एजुकेट गल्र्स अलीराजपुर द्वारा साझी पहल से ग्राम घोंघसा में संध्याकालीन चैपाल का आयोजन रखा गया। चैपाल का शुभारंभ संस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय नागर द्वारा किया गया। जहां 10वी व 12वी के परिणामों में उत्ष्ट स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। चैपाल में डीपीसी डाॅ केएम द्विवेदी ने भी अभिभावकों को बालिका शिक्षा हेतु प्रेरित किया। एपीसी श्री अविनाश वाघेला एवं एपीसी श्री एमएम जाटव ने शिक्षा सभी का अधिकार बताते हुए ग्रीष्मकालीन समय में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए गृह कार्य तथा उसे जाँचने हेतु शिक्षकों को निर्देश देने की बात कही। इस अवसर पर छात्राओं से पुस्तक वाचन भी करवाया गया एवं उन्हें पुरुस्त किया गया। संस्था के जिला प्रबंधक श्री अजय लावरे द्वारा संस्था के कार्यों व समुदाय सहयोग की जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और अधिक से अधिक नामांकन करवाने हेतु अभिभावकों से अपील की गई। संध्याकालीन चैपाल के आयोजन में ब्लाक आफिसर रिया सिंह सहित अन्य वालेन्टीयर्स उपस्थित थे।

Trending