अलीराजपुर

श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत श्रमिकों हेतु ग्राम चांदपुर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयेाजन हुआ

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

अलीराजपुर – माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देाानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर श्री अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मंे ग्राम चांदपुर जिला अलीराजपुर में अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत श्रमिकों के लिये विोष स्वास्थ्य परीक्षण ािविर एवं विधिक जागरूकता ािविर का आयोजन किया गया।उक्त ािविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुरेा कुमार शर्मा के द्वारा श्रमिकों को यातायात नियम की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाने हेतु ड्राईविंग लाईसेंस अवय बनवाये तथा वाहन का बीमा अवय करवाये एवं वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, साथ ही उन्होंने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, बाल श्रम प्रतिोध आदि कानूनांे की जानकारी दी। श्री सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर द्वारा नालसा (असंगठित क्षैत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवाऐं) योजना 2015, निःाुल्क विधिक सहायता, नेानल लोक अदालत, मध्यस्थता आदि की जानकारी दी। श्रम विभाग के श्री भुरसिंह चैहान ने श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित संबल योजना, कर्मकार योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी। श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विोष स्वास्थ्य परीक्षण ािविर भी आयोजित किया गया, जिसमें मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाईयों का भी वितरण किया गया।

Trending