जोबट

27 वा स्थापना उत्सव साई मंदिर जोबट को लेकर कल साई समिति के सदस्यों द्वारा मीटिंग की गई 🕉️

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर ✍️

समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष दीपक जी महाजन उपाध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह जी तंवर ओर कोषाध्यक्ष श्री महेश जी राठौड़ को नियुक्त किया गया हैं सचिव श्री रितेश जी वाणी और सहसचिव श्री राजेश जी वाणी को बनाया गया सभापति श्री राजेन्द्र जी कोदे के द्वारा मीडिया प्रभारी राकेश जी परमार ओर कुलदीप वाणी को बनाया गया हैं संरक्षण श्री दिलीप जी महाजन ओर श्री शांतिलाल जी वाणी और जयंतिलाल जी राठौड़ को नियुक्त किया गया है कल कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई हैं जिसमें 6 दिवसीय कार्यक्रम होना तय हुवा हैं दिनांक 25-04-2022 से नानीबाई का मायरा शुरू होगा रात्रि 8 बजे से कथा वाचक दीदी श्री जाया राधा प्रिया जी इंदौर के द्वारा कथा सुनाई जाएगी 28 मई को सुबह हर वर्ष की तरह माँ गायत्री के हवन के साथ 51 जोड़ो द्वारा हवन संपन्न होगा। 29 को सुबह 9 बजे साई बाबा का मंगल अभिषेक ओर पूजा होगी 29 को रात्रि में नानी बाई के मायरे का समापन होगा ।
ओर 30 मई की अल सुबह साई बाबा पूजन और अभिषेक के बाद विशाल पालकी यात्रा निकाली जाए गई जिसमें मुख्य आकर्षण ढोल ,नगाड़े,dj, साई पालकी , घोडे आदि रहेंगे 12 बजे साई बाबा की महाआरती होगो ओर तत्पश्चात भंडारे शुरू होगा जिसमे 8 से 10 हजार श्रद्धालु भोजन प्रशादी ले मीटिंग में आदि सदस्य भी उपस्थित थे , चिंटू ठाकुर,अनिकेत देवड़ा,जयेश राठौड़,आशीष वाणी,राहुल वाणी,गजेंद्र जी राठौड़ ,करण, चिराग ,हार्दिक भाटी ,मोहित जी, रवि महाजन, उज्वल महाजन ,रौनक महाजन,प्रथम चौबे ,दीपक जी वाणी सुमित महाजन आदि सभी ने अपने अपने सुझाव दिए मंदिर के पुजारी जी श्री ओमप्रकाश जी चौबे ने बताया बाबा पूरे साल भर सिर्फ एक बार बाबा अपने भको से मिलने जोबट की हर द्वार पर जाते हैं ।।

ॐ साई राम

Trending