जोबट

कन्या कौशल शिविर में 50 स्कूली छात्राओं ने भाग लिया

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर ✍️

श्रीमती केसर राठौड़।। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में नारी जागरण के अंतर्गत कन्या कौशल शिविर का एक दिवसीय आयोजन रखा गया जिसमें स्थानीय विद्यालयों की 50 छात्राओं ने भाग लिया एक दिवसीय प्रशिक्षण में देव पूजन श्रीमती केसर राठौर एवं श्रीमती सरोज राठौर ने किया प्रज्ञा गीत श्रीमती वंदना वाणी एवं प्रेमलता चौहान ने प्रस्तुत किया प्रशिक्षण के दौरान व्यक्ति सदैव स्वस्थ रहे इस हेतु उपस्थित कन्याओं को योग एवं व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने के कई प्रकार के योग एवं व्यायाम बताएं एवं सिख लाए गए योग एवं व्यायाम श्रीमती वंदना वाणी एवं श्रीमती केसर राठौड़ के द्वारा बताए गए जीवन जीने की कला में हम सदैव है स्वस्थ एवं प्रशन्न तथा तनाव रहित जीवन कैसे जिया जाए के बारे में श्रीमती सारिका सक्सेना ने उपस्थित कन्याओं को बताया हम प्रातः से लेकर रात्रि को सोने तक हम किस प्रकार रहे के बारे में श्रीमती केसर राठौर ने बड़े विस्तार से समझाया एवं बताया यज्ञ एवं संस्कार से व्यक्ति का जीवन स्वस्थ सुंदर और व्यवस्थित रहता है यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है एवं बीमारियां हमारे घर परिवार से दूर रहती है बताया गया साथ ही उपस्थित कन्याओं को यज्ञ संचालन एवं विभिन्न में संस्कार करवाने हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा आगामी 16 मई बुद्ध पूर्णिमा को प्रातः 8:00 से 12:00 तक देश में एक ही समय में लाखों परिवारों में स्वस्थ एवं सुखी रहने हेतु गायत्री महायज्ञ संक्षिप्त विधि द्वारा गायत्री महामंत्र महामृत्युंजय मंत्र एवं कोरोना कर्मी नाशक मंत्र द्वारा यज्ञ संपन्न किए जाएंगे जिन कन्याओं को प्रशिक्षण दिया वे कन्याए भी यज्ञ संचालन करेगी उपस्थित कन्याओं को डॉक्टर शिव नारायण सक्सैना के द्वारा आशीर्वचन दिया साथ ही उपस्थित कन्याएं प्रशिक्षण से प्रभावित होकर खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की आभार प्रेमलता चौहान ने माना संचालन सरोज राठौर ने किया शांति पाठ श्रीमती ममता गोयल एवं संगीता राठौर ने किया जानकारी शिवराम वर्मा के द्वारा दी गई

Trending