अलीराजपुर

युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की विस्तृत जानकारी युवाओं को प्रबंधक उद्योग विभाग अलीराजपुर श्री एस एल सोलंकी द्वारा दी। श्री सोलंकी ने बताया युवा स्वरोजगार योजनाओ का लाभ लेकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं मालिक बन औरों को रोजगार देने वाले बनें। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे निवासरत सभी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां लाभ ले सकते है। जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष हो तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण ओर परिवार की वार्षिक आय 12 से अधिक नहीं हो तथा बैंक डिफाल्टर नही हो, को लाभ दिये जाने का प्रावधान है। योजना के तहत इकाई परियोजना लागत सीमा उद्योग(विनिर्माण) इकाई हेतू 1 लाख से 50 लाख तक तथा सेवा इकाई ,खुदरा व्यवसाय, व्यवसायिक वाहन हेतु 1 लाख से 25 लाख तक की परियोजनाएं पात्र रहेगी। योजना मे बैंकों के माध्यम से इकाई को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के तहत वितीय सहायता योजना में ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा सीजीटीएमएस अंतर्गत ग्यारंटी वार्षिक अधिकतम 7 वर्षों तक दी जाएगी। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन पूर्णत अनलाइन स्वीकार्य है। योजना के आवेदन एमपी अनलाइन वेबसाईट ूूूण्ेंउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर कर सकते है। अनिवार्य आवश्यक दस्तावेजों 12 वी अंक सूची , आधार कार्ड (मोबाईल न0 से लिंक), स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र (12 लाख से कम ), प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो, भूमि/भवन किराये पर हो तो किराया नामा , पेन कार्ड के साथ आवेदन करे।
फोटो:- 3.

Trending