अलीराजपुर – म.प्र. मूल के गेंहू हो अंतराष्टीय बाजार की मांग अनुसार व्यापार में निरंतर वृद्धि कि दृष्टि के निर्यात कि नवीन योजना अनुसार किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो, वहीं दूसरी और व्यापारियों को अधिक लाभ हो। वर्तमान में प्रदेा के किसानों एवं व्यापारियों के लिए एवं सुगम्य अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके सदुपयोग से प्रदेा की कृषि उपजों की ब्रांडिंग होने के साथ ही कृषि एवं कृषि निर्यात के प्रोत्साहन हेतु शासन द्वारा निर्यातकर्ता व्यापारियों को वर्तमान में प्रदेा में, म.प्र. मूल के गेहूं को निर्यात करने पर निर्यातकों को मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति की योजना लागू की गई है, जिससे निर्यातकों को अधिक लाभ होने से किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त होगा।