अलीराजपुर

आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती एकात्म पर्व के रूप में मनाई गई

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – म प्र जन अभियान परिषद अलीराजपुर द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती एकात्म पर्व के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ड आर के यादव वरिष्ठ षि वैज्ञानिक, विशेष अतिथि प्रोफेसर श्री अमित जी गडवाल एवं उद्योग विभाग से श्री एस एल सोलंकी जिला प्रबंधक व रितेश मंडलोई सहायक प्रबंधक, मत्स्य विभाग से श्री आर डी वर्मा फिशनरी इंस्पेक्टर व बद्री प्रसाद चैहान जिला समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य वालेंटियर छात्र सभी के द्वारा माँ सरस्वती व शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री अमित जी गडवाल के द्वारा शंकराचार्य जी के जीवन व दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। श्री सोलंकी के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री वर्मा ने मछली पालन व योजनाओं की जानकारी दी गई। षि वैज्ञानिक श्री यादव ने शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा षि संबधित जानकारी दी। विशेष सहयोग जगदीश रावत, माँगतिया तोमर, सरदार सिंह मान्द्रिया सोलंकी, अभिषेक गहलोत व सभी सदस्य गण का रहा। कार्यक्रम में बडी संख्या में युवा उपस्थित थे। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कानपुर के मगन चैहान ने आभार माना।

Trending