अलीराजपुर

लाडली लक्ष्मी दिवस के तहत जिलेभर में आयोजन 7 मई को लाडली लक्ष्मी बालिकाओं की कबड्डी, रस्साकसी और चित्रकला गतिविधियों का आयोजन होगा 👩

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के दिाा निर्देान में लाडली लक्ष्मी दिवस के अंतर्गत अलीराजपुर जिले में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने, विभिन्न खेल और बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को आगे लाने हेतु जिले में लगातार गतिधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों के तहत 7 मई को जिले के समस्त सीडीपीओ कार्यालयों में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं की चित्रकला, कबड्डी एवं रस्सा कसी की गतिविधियां सुबह 8 बजे से आयोजित होगी। 8 मई को समस्त सीडीपीओ कार्यालय में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसमें बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनकी सकलसेल, हैल्थ आईडी, आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा। 8 मई को प्रत्येक परियोजना क्षेत्र की चिन्हांकित लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का आजाद कुटिया भ्रमण होगा तथा दोपहर ें 4.30 बजे अलीराजपुर कलेक्टोरेट आॅडिटोरियम में गीत/गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी शाम 6 बजे से मुख्यमंत्री श्री ािवराजसिंह चैहान राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसे पूरेभर में वर्चुअली सुना और देखा जाएगा। 9 मई को सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय और समस्त अनुभाग स्तर पर जागरूकता रैली का आयोजन होगा। 10 मई को कलेक्टोरेट आॅडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का टाॅक शो कार्यक्रम्र आयोजित होगा।

Trending