जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा झाबुआ के तत्वाधान में स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में समाज जन द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों का जन्म दिवस जैन संस्कार विधि से मनाया गया | इस विधि से जन्मोत्सव मनाने का उद्देश्य बच्चों में जैन संस्कार के प्रति जागरूकता लाना और एकता का संदेश देना |
गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण इंगित अनुसार तेरापंथ सभा भवन में हर शनिवार शाम 7:00 से 8:00 सामायिक का क्रम निरंतर जारी है इस भौतिकवाद में जहां आमजन द्वारा अपना जन्मदिन केक काटकर और पार्टी आदि मनाकर मनाया जाता है वही तेरापंथ समाज द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों का जन्मदिन जैन संस्कार विधि से मनाया गया | सर्वप्रथम उपस्थित प्रशिक्षिका हंसा गादिया , शर्मिला कोठारी ,दीपा गादिया व मीना गादिया द्वारा नवकार महामंत्र का उच्चारण कर सुनाया गया |इसके बाद ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा त्रिपदी वंदना की गई |इसके बाद प्रशिक्षिकाए द्वारा मंगल भावना सुनाई गई जिसका बच्चों ने उच्चारण किया | प्रशिक्षीकाए द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी | बच्चों द्वारा भी इस विधि से जन्मोत्सव मनाने पर अपनी सहमति प्रदान की |इस प्रकार जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव मनाया गया |
हर माह जन्मोत्सव मनाया जाएगा
जैन संस्कारों का बच्चों में बढ़ावा देने और भौतिकवाद से हटकर जैन संस्कृति को अपनाने और और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से तेरापंथ सभा अध्यक्ष पंकज कोठारी व सचिव पियूष गादिया ने हर माह बच्चों का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से मनाने का निर्णय लिया |जिस माह में बच्चों का जन्म दिन होगा उसी माह के आखिरी शनिवार को इस विधि से जन्मोत्सव मनाया जाएगा |समाज जन द्वारा इस विधि से जन्मोत्सव मनाने के निर्णय का स्वागत किया गया व सहयोग देने का आश्वासन भी दिया |कार्यक्रम के अंत में हंसा गादिया ने समाज जन का आभार माना |