झाबुआ ज़िले में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया
,उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत ओडीएफ स्थायित्व एवं गुणवत्ता बाबत कार्ययोजना की जानकारी,LOB अंतर्गत छूटे हुए घरों के चिन्हीकरण प्रक्रिया,शौचालयों के सत्यापन कार्य,मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग की विधि,व्यवहार परिवर्तन अंतर्गत संचार की उपयोगिता,प्रशिक्षण उद्देश्य,पंचायती राज अधिनियम की उपयोगिता के साथ ही निगरानी समिति गठन इत्यादि बाबत विस्तृत जानकारी के साथ ही शंकाओ का समाधान किया गया
,उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेल के माध्यम से भी संचार के महत्व एवम प्रशिक्षको के आचरण एवम प्रशिक्षण विधि की जानकारी दी गई, सभी प्रतिभागियों से अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा की गई,अंत में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाकर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर्स- 24+ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स -प कुल संख्या 29in