झाबुआ

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपने 90% वेतनमान की मांग को लेकर आज से चरणबद्ध आंदोलन पर..

Published

on


झाबुआ – संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपने 90% वेतनमान की मांग को लेकर आज से चरणबद्ध आंदोलन पर उतरा । इस आंदोलन के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे ।

जानकारी देते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर लोकेश दवे ने बताया कि 2018 में बनाई गई संविदा नीति का लाभ भी अभी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नहीं देते हुए , प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं के साथ में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । पिछले साल जब हड़ताल की गई तो आश्वस्त किया गया था कि 15 दिन में आपको 90% वेतनमान दिया जाएगा । मगर इस बात को भी अब 1 वर्ष बीत गया । इसी बात से आक्रोशित होकर प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर झाबुआ जिले के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में 10,11व 12 मई लगातार तीन दिन काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर कार्य करेंगे, एवं लोगों में जन जागरण हेतु प्रयास करेंगे। यह भी बताया कि किस प्रकार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का शोषण हो रहा है एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान पर कार्य करने को मजबूर हैं।

Trending