अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस संगठन चुनाव प्रभारी( DRO द्वारा बूथ कमेटी ब्लाक प्रतिनिधि की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई’
झाबुआ। बुधवार 11 मई 2022 को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस के कम्युनिटी हॉल में बूथ पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी जिला पदाधिकारियों की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से भेजे गए DRO करण देव ने बैठक ली इसके पूर्व विधायक गणों कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका सर्किट हाउस आगमन पर स्वागत किया आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की । विस्तार पूर्वक जिले की तीनों विधानसभा झाबुआ पेटलावद थांदला की सदस्यता संबंधी जानकारी व जिले तीनों विधानसभा स्तर पर किए गए संगठनात्मक कार्य के बारे में व सेक्टर बूथ स्तर तक किए गए कार्यों एवं घर चलो घर घर चलो सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों के उपरांत बनाए गए सदस्यों के बारे में अवगत कराया गया । इस अवसर पर डी आर ओ करण देव जी द्वारा नामावली का प्रकाशन किया गया व बूथ कमेटी एवं ब्लॉक प्रतिनिधि के लिये चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की । इस अवसर पर विधायक गण कांतिलाल भूरिया ,वीर सिंह भूरिया ,वाल सिंह मेडा समस्त प्जिला के पदाधिकारी ब्लाक के पदाधिकारी मण्डल के पदाधिकारी सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारियों ने चुनाव के बारे में संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे ।
उक्त अवसर पर DRO करण देव द्वारा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई उन्होंने कहा कि निचले स्तर से संगठन को मजबूत करने के लिए समस्त प्रदेश जिले मंडलम सेक्टर बूथ के पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए निष्ठा पूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए बताया गया की जिन्हो ने सदस्यता बुक की रसीद नहीं कटवाई है वे भी 100 रुपए का सदस्यता फॉर्म की पर्ची कटवा कर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते है । संगठनात्मक चुनाव पारदर्शिता से निष्पक्ष बगैर किसी के साथ भेदभाव कर किए जाएंगे ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, युवा नेता आशीष भूरिया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया ब्लॉक अध्यक्ष काना गुंड्डिया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर पार्षद हेमेंद्र बबलू कटारा विशाल राठौड़ मनीष भूरिया पेमा भाबर ठावरिया डामोर सांवरिया डामोर पीलू भूरिया दरियाव सिंगार आदि कई कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।