धार, 14 मई 2022/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के संयुक्त तत्वधान मे प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर धार शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। साथ ही तहसील न्यायालय कुक्षी , धरमपुरी, मनावर ,सरदारपुर, बदनावर ,में इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
ए.डी. आर. सेन्टर धार में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया गया। सचिव सचिन कुमार घोष द्वारा बताया गया कि इस आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दांडिक एव सिविल राजीनामा योग्य कुल 429 मामलों का निराकरण आपसी सहयोग समझौता के आधार पर किया गया। जिसमें 1262 व्यक्ति लाभान्वित हुए व 8 करोड़ 21 लाख 18 हजार 904 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। साथ ही 343 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 88 लाख 88 हजार 723 रूपये की वसुली हुई तथा 348 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों के पक्षकारों को वन विभाग धार की ओर से न्याय वृक्ष के रूप में फलदार पौधे वितरण किए गए तथा स्वास्थ्य विभाग धार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धीरेंद्र सिंह, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कमल दुबे, सहित समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालीन कर्मचारीगण,विभिन्न बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल द्वारा किया गया, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /जिला न्यायाधीश सचिन कुमार घोष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।