DHAR

शूटिंग के प्रतिभा ट्रायल में कई छुपी  प्रतिभाओं ने निकल कर हिस्सा लिया

Published

on

 धार, 14 मई 2022/ संचनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राज्य शूटिंग अकादमी चयन हेतु राइफल, पिस्टल एवं शॉट गन वर्तमान में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए पहली बार प्रतिभा चयन ट्रायल शनिवार को जिला बैडमिंटन हाल में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला। इस प्रतिभा चयन को मेघा प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो एवं फोटो के माध्यम से प्रदर्शित कर आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा भोपाल में संचालित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के द्वारा किया गया था। 

       इस ट्रायल में धार, झाबुआ ,अलीराजपुर एवं बड़वानी के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने पहुंचे। 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग से 78  बालक/ बालिका खिलाड़ियों ने आयोजन को सफल बनाया। मध्यप्रदेश राज्य अकादमी के कोच जयवर्धन सिंह ने बताया कि राइफल,  पिस्टल,शॉट गन के ट्रायल के लिए काफी बच्चे आए थे ।जिनमें से कुछ बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं और आने वाले समय में यह बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में ट्रायल चल रहा है जिसके बाद एक सूची बनाई जाएगी ।सूची के आकलन के बाद बच्चों को चयन की अगली कड़ी के लिए भोपाल बुलाया जाएगा। जिला खेल और कल्याण अधिकारी  राजेश शाक्य के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल में संचालित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी से पधारे प्रशिक्षक  जयवर्धन सिंह( पिस्टल),  वैभव शर्मा कोच (राइफल), इंद्रजीत सिखदार कोच( शॉटगन),   अपराजिता कोच (राइफल), अंकित मीणा (बूट पार्टी),  मलखान सिंह मरण (बूटपार्टी ) एवं खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से  कैलाश चौहान, शालिनी मिश्रा जिला खेल प्रशिक्षक ,ग्रामीण युवा समन्वयक खुम सिंह मंडलोई,मनीष सोनी, बबीता पाल,नीतू सोनी, अनिरुद्ध चावड़ा, हॉकी कोच मनीष सोलंकी, बैडमिंटन कोच शमशेर सिंह यादव ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Trending