अलीराजपुर

जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान एवं जल पंचायत का आयोजन 🌧️

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – जिले में जल सरंक्षण कार्यों को जन जन तक पहुंचाने तथा आमजन को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी देने हेतु जिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान एवं दिाा निर्देान में विोष प्रयास किये जा रहे है। इस कडी में अलीराजपुर जिला गौरव दिवस के तहत सामूहिक श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखण्ड सोंडवा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति टेमला के झिरी फलिये में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत 200 बोरी बंधान श्रमदान के माध्यम से बनाया गया। इसके बाद बैठक आयोजित करते हुए सभी को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर, तहसीलदार श्री रमेश मसारे, सीईओ जनपद श्री रवि मुवेल, जिला समन्यवक दीपक जगताप मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर, बीईओ रामानुज शरण शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी टी,आर,ई,एफ अधिकारी विकास यादव एवं जिला प्रशासन के अधिकारी शिक्षक सरपंच एवम ग्रामवासी की उपस्थिति में गोरी बंधान किया गया।

Trending