अलीराजपुर

अलीराजपुर जिला गौरव दिवस: क्वींज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


बच्चों ने जिले की कला, संस्कृति, साहित्य, भौगोलिक आदि प्रनों के दिए जवाब

अलीराजपुर – अलीराजपुर जिला स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गर्दान एवं दिाा निर्देान में क्वीज प्रतियोगिता का आयेाजन डाईट परिसर अलीराजपुर में आयोजित हुआ। क्वींज प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेा पटेल ने किया। मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा जिले में गौरव दिवस के तहत साहित्यिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, खेल सहित कई तरह के आयेाजन हो रहे है, जो जिले के प्रतिभाओं को आगे लाने के अवसर प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा जिले में मेडीकल काॅलेज हेतु प्रयास हो तो जिले को एक बडी सौगात होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र ंिसह ने कहा गौरव दिवस के आयोजन अंतर्गत आयेाजित हो रही गतिविधियां प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देय से आयोजित की जा रही है। उन्होंने बच्चों से ािक्षा के साथ-साथ खेल की विधाओं में आगे आने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री सिंह एवं विधायक श्री पटेल ने क्वींज प्रतियोगिता में र्दाकों के बीच बैठकर बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पांच टीमों ने भाग लिया। क्वींज प्रतियोगिता में अलीराजपुर जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, कला आदि महत्व तथा जिले की पहचान से जुडे प्रन पूछे गए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ क्वींज प्रतियोगिता में भाग लिया। क्वींज प्रतियोगिता में प्रथम सर प्रताप शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय अलीराजपुर की टीम प्रथम जिसमें प्रतिभागी मनेष सोलंकी, टीना अवास्या एवं हथरी कनेा रहे। द्वितीय शासकीय उमावि बोरखड की टीम जिसमें कृष्णा मुकाम, अनिल जामसिंह एवं दीपांाु रहे। उक्त प्रतियोगिता में एकलव्य आवासीय परिसर अलीराजपुर, कन्या उमा विद्यालय बहारपुरा एवं कन्या उमावि अलीराजपुर की टीमों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला ािक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Trending