*
*झकनावदा:-(राजेश काॅसवा)* प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के नारे के साथ सत्ता मैं काबिज हुई परंतु लगता है कि यह केवल चुनावी वादा ही था आज भी ग्रामीण अंचलों में निर्माण कार्य में हालत जस की तस है
जी हा मामला पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन झकनावदा गुलरीपाडा मार्ग का है रोड पर ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें शासकीय नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है!
*काट दिए हरे भरे पेड*
झकनावदा गुलरीपाड़ा मार्ग पर ठेकेदार द्वारा हरे भरे पेड़ों को बिना किसी अनुमति के उखाड़ उखाड़ कर फेंक दिया परंतु किसी शासकीय अमले ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अब बड़ा सवाल यह पैदा होता है ठेकेदार ने किसके आदेश से हरे पेड़ों को काटा जबकि वह रोड से काफी दूर थे!
*घटिया पुलियो का निर्माण*
झकनावदा गुलरीपाड़ा रोड पर जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उस पर पुलिया बनाई जा रही है जिस में घटिया लेवल की गिट्टी और सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है पुलिया में डस्ट का उपयोग किया गया जबकि रेत का उपयोग किया जाना था पंरतु ठेकेदार द्वारा डस्ट से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है
*घट्टिया वाल का निर्माण*
गुलरीपाडा के समीप ठेकेदार द्वारा घट्टीया वाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें घट्टीया गिट्टी से लेकर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जबकि यह नियमो के खिलाफ है जहां रेत का उपयोग होना था वहां डस्ट का उपयोग किया जा रहा है!
*विभाग कि मिलीभगत से लग रहा है चुना*
सुत्रो की माने तो ठेकेदार को भ्रष्टाचार मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के संरक्षण से ही ठेकेदार घटिया तरीके से रोड का निर्माण कर रहा है विभाग के अधिकारी ना तो रोड पर आकर मुवायना करते है और ना ही कोई देखरेख अधिकारी केवल भ्रष्टाचार को बडावा देकर घट्टीया निर्माण करवाकर अपना हिस्सा लेने मे लगे है
*क्या कहते है जिम्मेदार*
रोड पर डस्ट का उपयोग नहीं किया जा सकता है अगर हुआ तो मैं अभी काम रुकवाता हूं *धर्मेंद्र जयसवाल कार्यपालनयंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ*
हमारा लड़का वही है वही सब काम देख रहा है कुछ हुआ है तो मैं दिखाता हूं *चौहान इंजीनियर लोक निर्माण विभाग*