झाबुआ – कुछ बरसो पूर्व बंजर सी नजर आने वाली झाबुआ नगर से सटी हाथीपावा टेकरी , पर्यावरण को समर्पित समाजसेवियों व प्रशासनिक अधिकारियों व यहाँ आने वाले पूर्णतः समर्पित गुड़ मॉर्निंग क्लब के सदस्यों की नियमित देखरेख के कारण हरियाली व वृक्षों से सम्पन्न हो चुकी। जिला प्रशासन की सक्रियता व गुड़ मॉर्निंग क्लब के सदस्य नियमित देखरेख ही नहीं करते बल्कि यहाँ आने वाले पक्षियों के लिए बिना नागा किए चुग्गा ( दाना ) डालते हैं। यही कारण है कि पिछले लंबे समय से यहाँ राष्ट्रीय पक्षी मोर ने इस क्षेत्र को अपना घर बना लिया है , जबकि पूर्व में मोर दिखाई ही नहीं देते थे। यही नहीं अब कई तरह के पक्षी भी नजर आने लगे हैं वहीं इस क्षेत्र में नील गाय सहित सिंह प्रजाति के जानवर की पदचाप भी हो चुकी हैं। हाथीपावा में राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुगबुगाहट के कुछ वीडियो…..