DHAR

प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल के लिए 5 करोड़ 73 लाख 81 हज़ार रुपये के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

Published

on

 रतलाम / रतलाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल के 6  बिस्तरीय  अस्पताल का 30 स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन कार्य के तहतभवन निर्माण भूमि पूजन प्रभारी मंत्री श्री ओ पी एस भदोरिया,  ग्रामीण विधायकश्री  दिलीप मकवाना , शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप,  पूर्व विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल,  जिला पंचायत प्रधान श्री प्रमेश मइडा,  श्री ईश्वरलाल पाटीदार , श्री राकेश पाटीदार , श्री लाल बहादुर पाटीदार, श्री  श्याम धाकड़, श्री गोवर्धन लाल पाटीदार, श्री शंकर लाल पाटीदार, श्री प्रकाश भगोरा , श्री जीतमल डिंडोर , श्रीमती वंदना गुर्जर , श्री राजाराम गुर्जर, श्री बाबूलाल कर्णधार, श्री कन्हैया लाल मालवीय, श्री भवरलाल गिरवाल, श्री जितेंद्र पाटीदार , श्री जवाहर पाटीदार, श्री दिलीप कुमावत आदि की उपस्थिति में किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री ओ पी एस भदोरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर विकासखंड में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है । स्वास्थ सेवाओं के विकास और विस्तार तथा स्टाफ की नियुक्ति के लिए प्रतिवर्ष 30000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम राइस स्कूल की व्यवस्था के लिए 10000 करोड रुपए राजस्व की व्यवस्था की गई है ।  मध्यप्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 20000 करोड रुपए प्रतिवर्ष की व्यवस्था की गई है।  सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब , स्टॉप डेम एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशील आधार पर मध्य प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाया जा रहा है।  रतलाम जिले में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सड़क, पानी ,बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की ओर ध्यान दिया जा रहा है।  भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों के कारण कोविड वैक्सीनेशन के कारण हम सुरक्षित हैं । उन्होंने बिरमावल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद सोनोग्राफी की सुविधा भी प्रारंभ किए जाने  की बात कही ।

शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का नया मॉडल दिया है।  ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर विकेंद्रीकरण किया जा रहा है।  ग्रामीण क्षेत्रों में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना से शहर की ओर भागना नहीं पड़ेगा,  उन्होंने आगामी समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल में सोनोग्राफी और सिजेरियन से होने वाले प्रसव की सुविधा प्रारंभ करने की बात कही।  उन्होंने कहा कि आमजन के स्वप्न अब जमीनी हकीकत ले रहे हैं।  कुंडाल डैम बनकर तैयार हो चुका है । शहरी क्षेत्रों में होने वाले विकास की रौनक ग्रामीण क्षेत्रों से ही आती है । उन्होंने सी एम राइज़ स्कूल के बारे में शासन के प्रकल्प के लिए आभार व्यक्त किया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए डीपीएम डॉक्टर अजहर अली ने बताया कि बिरमावल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 6 डॉक्टर एवं 8 स्टाफ नर्स सहित एक आयुष चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तरीय अस्पताल की समस्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री  राकेश पाटीदार ने दिया।  मंच पर कार्यक्रम का संचालन श्री शुभम गुर्जर ने किया।  कार्यक्रम के अंत में आभार ग्राम पंचायत प्रधान श्री कन्हैया लाल मालवीय ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,  एसडीएम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद , सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे , तहसीलदार श्री गोपाल सोनी,  बीएमओ डॉ राजेश मंडलोई , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेवालाल भगवाडे , डॉक्टर मनीष सोलंकी , इशरत जहां सय्यद , आशीष चौरसिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Trending