DHAR

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम नगरीय आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत

Published

on

हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वर्चुअली प्रदान किए गए—–

विधायक श्री चैतन्य काश्यप के हाथों शहर के 40 हितग्राहियों ने प्रसन्नतापूर्वक स्थाई पट्टे प्राप्त किए

रतलाम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सीएम नगरीय आवासीय भू अधिकार योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे प्रदान किए गए। इस दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मौजूद रतलाम शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप के हाथों रतलाम शहर के 40 हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नतापूर्वक अपने स्थाई पट्टे प्राप्त किए गए। हितग्राहियों द्वारा धन्यवाद दिया गया। इस दौरान श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य तथा श्री अभिषेक गहलोत आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन को लाइव देखा व सुना गया। कार्यक्रम जिले के अन्य स्थानों पर भी आयोजित हुए। मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय अधिकार योजना के तहत रतलाम शहर के 40 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे प्रदान किए गए। उनके अलावा धामनोद के 8, जावरा के 10, बड़ावदा के 14, ताल के 10 हितग्राहियों को स्थाई पट्टे प्रदान किए गए।

Trending