झाबुआ

मांगों को लेकर बीएसएनल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हड़ताल पर जाने से दूर संचार के कार्य हुए प्रभावीत

Published

on

मांगों को लेकर बीएसएनल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर
हड़ताल पर जाने से दूर संचार के कार्य हुए प्रभावीत
झाबुआ। बीएसएनएल कर्मचारी एनएफटीई, सीडीएम ग्रुप, कॉन्टेक्ट वर्क्स यूनियन, बीएसएनएल ईयू कर्मचारी मांगे पूरी ना होने पर आज से दो दिवसीय 8 व 9 तारीख को हड़ताल पर चल रहे हैं जिसके कारण दूरसंचार से जुड़े हुए कार्य प्रभावित इनके कारण प्रभावित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर आज उन्होंने पुलिस लाइन स्थित दूरसंचार भवन के प्रांगण पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें 2 जिलों से अलीराजपुर झाबुआ के कर्माचारी बड़ी संख्या में इस हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल पर उतरी कर्मचारियों का कहना है कि बीएसएनएल कर्मचारी भी सरकार की कॉरपोरेट परस्त और कर्मचारी विरोधी, पीएसयू विरोधी, जन विरोधी नीतियों का पूर्वज और तरीके से प्रतिकार करने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर शामिल होने को हमें मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगे मूल्य वृद्धि पर रोक, रोजगार की उपलब्धता श्रम कानून का पालन व हनन करने पर कड़ी सजा का प्रावधान, सभी वर्कर से किल्ली सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा कवच, रुपए 18000 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन, सभी वर्कर से के लिए 3000 प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन, सेंट्रल और स्टेट पीएसयू में निवेश और रणनीति बिक्री पर रोक, स्थाई कार्यों में ठेकेदार प्रथा पर रोक और समान कार्य के लिए समान वेतन, बोनस और पोविडेट फंड के भुगतान और पात्रता सीलिंग मुक्त हो ग्रेजुएटी की सीमा में वृद्धि, 45 दिन की अवधि में ट्रेड यूनियंस का सुनिश्चित रजिस्ट्रेशन और आईएलओ कन्वेंशन सी 87,सी 98 का त्वरित पुष्टीकरण, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक, रेलवे बीमा डिफेस में एफडीआई पर रोक मांगों को तत्काल लागू करें अन्यथा हम बड़े आंदोलन करने से भी नहीं झुकेंगे। जिसमें बीएसएनएल कर्मचारी एनएफटीई, सीडीएम ग्रुप, कॉन्टेक्ट वर्क्स यूनियन, बीएसएनएल ईयू कर्मचारी शरद शास्त्री, एनएल चतुर्वेदी, सीएस डावर, पारगी, प्रताप सिंगार, रामजी पासवान, निर्मला मकवाना, विष्णु राठौड़, निलेश हरवाल, प्रताप सिंह रावत, शरद मंडलोई, जितेंद्र पवार, जगन्नाथ नायक व गुमान आदि कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए थे।

Click to comment

Trending