झाबुआ

जिले में अपराध नियंत्रण की दशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा:- पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के स्थानांतरण के पश्चात नए पुलिस अधीक्षक के रूप मे अरविंद तिवारी द्वारा 16 मई को पदभार ग्रहण किया गया । नवागत पुलिस कप्तान श्री तिवारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले की चौकियों और पुलिस थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । श्री तिवारी ने चर्चा ने दौरान बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण की दशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा  । उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित सभी कार्य , मेरी प्राथमिकता रहेगी । मेरे यह प्रयास रहेंगे कि जिले में अपराध घटित ना हो और यदि अपराध घटित होता है तो उसकी सही जांच हो व सही तरीके से कार्रवाई हो । इसके अलावा समाज में पुलिस की छवि को कैसे सुधारा जा सकता है और क्या हम अच्छे कार्य कर सकते हैं इस दिशा में भी हम प्रयास करेंगे । इसके अलावा सरकार की मंशा अनुसार बालिका एवं महिलाओं से संबंधित अपराध होते हैं तो उस पर त्वरित जांच हो और त्वरित कार्रवाई हो.. ..साथ ही सही न्याय दिलाने की दशा मे कार्य किए जाएंगे । इसके अलावा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने  की बात भी कही  तथा अन्य विभागों से समन्वय बनाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जाएगा ।  इसके अलावा जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार करने वाले को भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा ।.जिससे आज की युवा पीढ़ी को इस जहरीले पदार्थ के सेवन से बचाया जा सके ।

Trending