झाबुआ

जिले में हो रहे नवाचार से योजनाओं की प्रगति के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कलेक्टर को सराहना एवं बधाई दी

Published

on


झाबुआ 24 मई, 2022। आज प्रातः 6.30 पर माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की वन टु वन चर्चा की। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन आपके द्वार, रात्री चौपाल में जिला अधिकारियों सहित ग्रामों में एकत्र हो ग्रामीणों की समस्या स्थानीय स्तर पर निराकरण एवं समाधान का प्रयास, एवं अ से अक्षर अभियान के अंतर्गत शिक्षा के प्रति जागरूकता, संजीवनी कैम्प के द्वारा स्वास्थ्य की सभी सुविधा ग्रामों में उपलब्ध कराई जाना इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले के माध्यम से भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सभी सुविधाए एक ही जगह उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त खाटला बैठक के माध्यम से जनजागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें विकास योजनाओं के साथ स्वास्थ्य के संबंध में संदेश दिए गए। जिसके बेहतर परिणाम आए है। आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को बधाई दी है एवं कार्यो की सराहना की है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डला अधिकारी श्री हरेसिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Trending