DHAR

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी दोपहर में शहर निरीक्षण के लिए निकले—– नगर निगम की सड़कों का निर्माण देखा

Published

on

रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी गुरुवार को दोपहर में रतलाम शहर के निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान निगम आयुक्त को साथ लेकर नगर निगम द्वारा बनवाई जा रही सड़कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर कलेक्टर ने असंतोष जताया, निगम आयुक्त को इस दिशा में ठोस रूप से कार्य कार्य करने के निर्देश दिए। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, उपयंत्री श्री राजेश कुमावत,  दीक्षा निजामपुरकर आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले कलेक्टर द्वारा नगर निगम के महात्मा गांधी उद्यान का निरीक्षण किया गया। उद्यान को अव्यवस्थित पाया जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की, उद्यान को सुंदर स्वरुप देने के निर्देश दिए। पेड़ों की कटाई-छटाई के लिए ताकिद की, आवश्यक स्थानों पर रंगरोगन के निर्देश दिए। उद्यान के गेट को आकर्षक बनाने के लिए कहा। इसके पश्चात नगर निगम तिराहे से पैलेस रोड तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। 2 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बन रही उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। सड़क के साथ पुल का भी निर्माण किया जा रहा है। दो मुह की बावड़ी पहुंचकर नाले में गंदगी देखकर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा हजीरा पुलिया से रानीपुरा जमातखाना तक निर्माणाधीन 74 लाख रुपए के सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए। पोल शिफ्टिंग पश्चात सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्त एस्टीमेट भी बनाने को निर्देशित किया। कार्य वर्षा पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।

चौमुखीपुल पहुंचकर कलेक्टर द्वारा स्थानीय नागरिकों से चर्चा की गई। नागरिकों की मांग पर कलेक्टर ने सीवरेज ड्रेनेज का निरीक्षण करते हुए निगम के इंजीनियर को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई व्यवस्थित रूप से करवाएं। अंदर की गाद निकलवाई जाए, उसके बाद आरसीसी स्लैब कार्य किया जाए। कलेक्टर द्वारा चौमुखीपुल से घास बाजार सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने विनोबानगर पहुंचकर टंकी से जवाहर नगर मुक्तिधाम तक 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। मार्ग में पुलिया भी निर्मित की जा रही है, कार्य 2 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण देखकर निगमायुक्त को निर्देशित किया कि अतिक्रमण को हटाया जाए, संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएं।

Trending