DHAR

आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वाह करें —– जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा नोडल अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दिए गए

Published

on

 

रतलाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराना है। स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लेवे। निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वाचन के दौरान निर्वहन करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जनजाति कार्य विभाग की अधिकारी सुश्री प्रीति जैन तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री एम.एल. सांसरी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुचारू निर्वाचन के लिए हमें युक्तियुक्त ढंग से कार्य करना है। आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करना है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रत्येक कार्य एवं प्रयास करना है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं कानून व्यवस्था मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण, मतदाता सूची तैयारी, जिला एक्शन प्लान, जिला कंट्रोल रूम, रूट चार्ट तैयार करने तथा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा सेंस प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, मैटेरियल, मैनेजमेंट, मेन पावर मैनेजमेंट, निर्वाचन व्यय, लेखा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील

रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के दृष्टिगत रतलाम जिले में भी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक दलों आदि को आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिए निर्देशित किया गया है। कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम लागू कर दिया गया है। संपत्ति विरूपण अधिनियम भी लागू किया गया है। अन्य आवश्यक प्रतिबंध उपबंध भी लागू किए गए हैं। निर्वाचन संबंधी अन्य कार्रवाई की जा रही है, राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों को आवंटित शासकीय वाहन वापस लिए गए हैं।

निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 28 मई को आहूत की गई है जिसमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम तथा जिले में निर्वाचन की तैयारियों संबंधी जानकारी दी जाएगी।

Trending