DHAR

आकांक्षी विकासखण्डों का होगा समुचित विकास—— प्रदेश के 50 चयनित आकांक्षी विकासखण्डों के संबंध में निर्देश जारी——- रतलाम का ग्राम बाजना -झाबुआ के थांदला, मेघनगर, रानापुर एवं रामा भी योजना में शामिल 

Published

on

रतलाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के चयनित आकांक्षी विकासखण्डों के समुचित विकास के लिए आकांक्षी विकासखण्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। योजनाआर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रभारी अधिकारी अपने विकासखण्ड का तुरंत दौरा करें तथा निर्धारित संकेतकों के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर राज्य नीति एवं योजना आयोग को प्रस्तुत करें।

आकांक्षी विकासखण्ड योजना में लोक स्वास्थ्यमहिला-बाल विकासस्कूल शिक्षाजनजातीय कार्यकृषिखाद्य एवं नागरिक आपूर्तिसहकारितापशुपालनपंचायत एवं ग्रामीण विकासलोक स्वास्थ्य यांत्रिकीविज्ञान एवं प्रौद्योगिकीऊर्जानगरीय विकासतकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित संकेतकों के आधार पर विकास का मूल्यांकन किया जाता है।

आकांक्षी विकासखण्ड योजना में प्रदेश के चयनित 50 विकासखण्डों में मुरैना जिले का पहाडगढ़भिण्ड का गोहदशिवपुरी के पिछोर एवं कोलारसटीकमगढ़ के पृथ्वीपुरजताराफलेरा एवं बलदेवगढ़पन्ना का शाहनगर एवं अजयगढ़सतना के मझगवां एवं रामपुर बघेलानरीवा के सिरमोरजवा एवं हनुमनाशहडोल के पाली एवं जयसिंह नगररतलाम का बाजना, झाबुआ के थांदलामेघनगररानापुर एवं रामाधार के निसरपुरगंधवानीबाघतिरला एवं डहीखरगोन के झिरन्या एवं भगवानपुरामंडला के नारायणगंजनिवासबिछियामवई एवं घुघरीअनूपपुर का पुष्पराजगढ़अलीराजपुर के सोंडवाउदयगढ़अलीराजपुर एवं कट्ठीवाड़ाश्योपुर का विजयपुरश्योपुर एवं कराहलउमरिया के मानपुर एवं पालीकटनी के विजयराघोगढ़रीठी एवं ढीमरखेड़ा और डिंडोरी जिले के बजागमेहंदवानी एवं करंजिया विकासखण्ड शामिल है।

Trending