DHAR

बालिका प्रेरणा शर्मा का बैंक कर्ज चुकाया गया, प्रेरणा को मकान के दस्तावेज मिले

Published

on

 

रतलाम कोरोना काल में माता-पिता को खो चुकी बालिका प्रेरणा शर्मा को उसके मकान के दस्तावेज बैंक से प्राप्त हो गए। उसके पिता विद्युत वितरण कंपनी में थे। उन्होंने मकान निर्माण के लिए बैंक से होम लोन लिया था।

कोरोना काल में माता-पिता की मृत्यु होने के पश्चात बालिका प्रेरणा शर्मा अपने एक भाई और एक बहन के साथ मुखर्जी नगर रतलाम में रहती हैं। उनको पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली है परंतु बैंक कर्ज ज्यादा और छोटी सी सैलरी में प्रेरणा के लिए बैंक का कर्ज चुका पाना बड़ा मुश्किल कार्य था। ऐसे में जिला प्रशासन की पहल द्वारा निजी सहयोग से लगभग 5 लाख रुपये का होम लोन चुका दिया गया।

सोमवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रेरणा ने अपने मकान की बंधक रखी रजिस्ट्री बैंक से वापस प्राप्त की। अब वह विधिवत रूप से अपने मकान की स्वामी बन चुकी है। इस अवसर पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री आर.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।

Trending