DHAR

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना—– हितग्राही बच्चों के बैंक खातों में 20 हजार रुपए प्रति बालक शैक्षणिक छात्रवृत्ति अंतरित की गई——- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन देखा-सुना गया

Published

on

रतलामपीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 15 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को प्रातः आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन उपस्थित बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के द्वारा देखा व सुना गया। इस अवसर पर इस वर्ष की शैक्षणिक छात्रवृत्ति 20 हजार रूपए प्रति बालक की राशि का वितरण उनके बैंक खातों में किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दर्ज बच्चों को माननीय प्रधानमंत्रीजी का पत्र, स्नेह पत्र, आयुष्मान कार्ड, बेनेफिशरी पासबुक आदि सामग्री प्रदान की गई। एनआईसी कक्ष रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राजेश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रविंद्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी रतलाम शहर क्रमांक 1 श्रीमती चेतना गहलोत, श्री जीवराज पुरोहित बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष-सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल देखरेख संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 बीमारी के दौरान महामारी के समाप्त होने तक ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता, एकल माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को कोविड-19 के कारण खो दिया, उन बच्चों के कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है।

Trending