DHAR

लोकतंत्र के उत्सव को अपने वोट से सार्थक बनाएं— नाट्य प्रस्तुति के साथ शिक्षकों ने की मतदाता जागरूकता की अपील —–

Published

on

लोकतंत्र के उत्सव को अपने वोट से सार्थक बनाएं—

नाट्य प्रस्तुति के साथ शिक्षकों ने की मतदाता जागरूकता की अपील —–

रतलाम “लोकतंत्र का त्यौहार सबसे बड़ा है। इसके ज़रिए हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं । वोट देना हमारा अधिकार है, हर व्यक्ति वोट दे। आगामी निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”  यह संवाद थे उन शिक्षक कलाकारों के जिन्होंने अपनी नाट्य प्रस्तुति के ज़रिए मतदाता जागरूकता की अपील की।

मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में अपना हक़अपना मतदान‘ नाटक की प्रस्तुति की गई। संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत,  प्राचार्य श्री जितेंद्र जोशीजिला जल सलाहकार श्री आनंद व्याससाहित्यकार श्री आशीष दशोत्तर की उपस्थिति में शिक्षकों ने नाट्य प्रस्तुति के ज़रिए मतदान के महत्व एवं मताधिकार के महत्व को बताया।

श्री आशीष दशोत्तर द्वारा लिखित इस नाटक में कलाकारों ने अपना हक़अपना अधिकारलोकतंत्र का यह त्यौहारसारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो‘ जैसे गीतों की प्रस्तुति भी दीजिसका उपस्थित शिक्षकों ने समवेत स्वर में गान किया। इस दौरान शिक्षक एवं गणमान्य जन मौजूद थे।

—————————————————

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित ——

रतलाम में प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट एवं ताल में तथा द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बडावदा एवं धामनोद में मतदान होगा

रतलाम मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई 2022 बुधवार को तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई 2022 बुधवार को होगा। मतगणना प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को एवं द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को होगी।

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 11 जून प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र  प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून सोमवार को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 22 जून को किया जाएगा।

प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा। मतदान का समय प्रातः 7.00 से अपराह्न 5.00 बजे तक रहेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को तथा द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 9. 00 बजे से होगी। रतलाम में प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट एवं ताल में मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा एवं धामनोद में मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा।

Trending