झाबुआ

खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन में जप्त किया 22 चक्के का ट्राला*

Published

on

  • झाबुआ 5 जून ,2022 ! आज 05 जून रविवार को कलेक्टर महोदय झाबुआ और धर्मेंद्र चौहान खनिज अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में खनिज विभाग के अमले द्वारा रेत का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जांच में बगैर वैध अभिवहन पारपत्र के राणापुर रोड पर रेत का परिवहन में संलिप्त एक 22 चक्का ट्राले (RJ09 GC1946) को मौके से जब्त कर थाना कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में अग्रेतर आदेश पर्यंत तक के लिए दिया गया।
    एक अन्य कार्यवाही में खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग झाबुआ के संयुक्त जांच दल द्वारा झाबुआ राणापुर रोड पर अवैध रूप से भंडारित की गई लगभग 9 ट्राली रेत को जप्त कर लोक निर्माण विभाग झाबुआ को शासकीय कार्य में उपयोग करने हेतु सुपुर्दगी में दिया गया। इस
    कार्यवाही के दौराननि निरीक्षक विवेकानंद यादव व राजस्व निरीक्षक पुनिया परमार एवं अन्य अमला सम्मिलित रहा। क्र

Trending