झाबुआ

प्रेक्षक श्री वर्मा ने किया जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के नाम निर्देशन का अवलोकन

Published

on

   धार 6 जून 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा आज जिला पंचायत के नाम निर्देशन का अवलोकन किया गया। साथ ही जनपद पंचायत धार के निर्वाचन हेतु जमा किए जा रहे नामनिर्देशन कार्रवाई का अवलोकन भी किया गया। उसके पश्चात विकासखंड तिरला के ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर नामनिर्देशन समाप्ति समय दोपहर 3:00 बजे पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रेमनारायण परमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश परिहार तथा जनपद सीईओ सुश्री राधा डावर से नामनिर्देशन के संबंध में की गई कार्यवाही की चर्चा की तथा निर्धारित समय 3:00 बजे नाम निर्देशन हेतु शेष आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन की संख्या पूछी गई। रिटर्निग आफिसर द्वारा  द्वारा बताया गया कि दस आवेदन पत्र जमा होने से शेष रहे थे, जो आयोग के निर्देशानुसार टोकन वितरण कर सम्बन्धितो को कैम्पस अंदर लेकर गेट बंद करा दिया गया एवं उनके फॉर्म प्राप्त किए जा रहे है। इसके पश्चात प्रेक्षक श्री वर्मा तिरला से  नालछा ब्लाक पहुंचे जहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सुरेश कुमार नागर से चर्चा की गई। आरक्षित वार्ड एवं अनारक्षित वार्ड के संबंध में, जनपद क्षेत्र नालछा में मतदान केंद्रों तथा क्रिटिकल मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही स्ट्रांग रूम की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री नागर द्वारा बताया गया कि नालछा ब्लाक अंतर्गत सभी वार्डों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो गए हैं। उसके पश्चात प्रेक्षक श्री वर्मा   मांडू पहुंचे जहां मांडव नगर पंचायत के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सुरेश कुमार नागर एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री सुशील ठाकुर से मांडू नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी के संबंध में, मांडू नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण संपन्न होने संबंधी जानकारी ली। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री नागर द्वारा नगर पंचायत के सभी वार्डों का आरक्षण संपन्न होना बताया गया तथा स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रेक्षक श्री वर्मा द्वारा स्ट्रांग रूम का कार्य पूर्ण कराने संबधी निर्देश तथा सभी मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत विद्युत व्यवस्था करने, पानी, मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप  व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।

Trending