पेट्रोल पम्प के मैनेजर को लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,******** लूट के 4 लाख 85 हजार रुपए बरामद, वारदात में उपयोग हुई मोटरसाइकिल और कट्टे बरामद****** 13 मई को खारवाकला में हुई थी वारादत, 6,49,800 रुपए लूट लिए थे आरोपियों ने !
पेट्रोल पम्प के मैनेजर को लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,********
लूट के 4 लाख 85 हजार रुपए बरामद, वारदात में उपयोग हुई मोटरसाइकिल और कट्टे बरामद******
13 मई को खारवाकला में हुई थी वारादत, 6,49,800 रुपए लूट लिए थे आरोपियों ने !
रतलाम । जिले में 25 दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के रुपए, वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिलें और देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने एक पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ वारदात की थी। रतलाम पुलिस को 25 दिन पूर्व खारवाकला में पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ हुई लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और देशी कट्टे जब्त किए हैं। आरोपियों के पास से लूट के 4 लाख 85 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। एसपी अभिषेक तिवारी ने वारदात ट्रैस करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार गत 13 मई को अज्ञात लुटेरों ने खारवाकला में स्थित पालीवाल पेट्रोल पम्प के मैनेजर सद्दाम पिता अनवर खाँन निवासी खारवाकला से 6,49,800 रुपए व कागजात से भरा बैग लूट लिया था। वारदात ताल-महिदपुर आम रोड पर छोटा खारवा से सारंगाखेड़ा के बीच सद्दाम के सिर पर किसी चीज से वार कर घायल कर दिया था। इससे सद्दाम मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए और कुछ दूर तक घिसटते चले गए। मौके का फायदा उठाकर आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। मामले में ताल थाने में धारा 394 भादवि में केस दर्ज किया था।
आरोपियों ने ऐसे दिया था लूट को अंजाम
अज्ञात तीन बदमाश आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार व एसडीओपी प्रियंका डुडवे के निर्देशन मे टीम गठित की गई। टीम ने उस रूट के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जिससे अज्ञात लुटेरे वारदात के बाद मोटर साइकिल से भागे थे। सायबर सेल की मदद से संदेहियों की जानकारी प्राप्त की। मुखबिरों से जानकारी जुटा कर नागदा के संदेही मोहम्मद शाजिद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में शाजिद ने जुर्म कबूल कल लिया जिससे उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शाजिद के अऩुसार उसने रिश्तेदार फरदीन निवासी रतलाम, सलमान निवासी उज्जैन व गोलू उर्फ बारिक निवासी इंदौर के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। घटना वाले दिन छोटू उर्फ बारीक द्धारा पेट्रोल पम्प के सामने रैकी कर फरियादी सद्दाम के सिल्लक लेकर निकलने की सूचना दी। उसके बताए हुलिए के अऩुसार आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल से पीछा किया और दोपहर करीब 03.00 बजे सद्दाम के सिर में देसी कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया और बैग छीनकर भाग निकले। आरोपी आलोट के रास्ते गांव-गांव होते हुए नागदा पहुंचे और लूट के रुपए आपस में बांट लिए।
किस आरोपी से क्या हुआ बरामद
पुलिस के अनुसार बटवारे में शाजिद व फरदीन को 01 लाख 30 हजार – 01 लाख 30 हजार रुपए। बाकी रुपए सलमान ले गया। आरोपी शाजिद के घर से लूट के 1,20,000 रुपपु व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल (क्रमांक एमपी 13जे एफ 5217) जब्त की। इसी तरह फरदीन को गिरप्तार किया। उसके पास से 1,00,000 रुपए व कागजाद बरामद हुए। आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त की गई एक बिना नम्बर की काली मोटर साइकिल जब्त की गई। मामले के मुख्य आरोपी सलमान निवासी उज्जैन व सहयोगी आरोपी अयान उर्फ गोलू उर्फ बारीक की भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सलमान के घर से लूट के 2,45,000 रुपए, कागजात व एक देशी 12 बोर का कट्टा व 1 कारतूस तथा अयान उर्फ छोटू उर्फ बारीक से लूट के 20,000 रुपए जप्त हुए। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल रतलाम भेजने के आदेश हुए।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मोहम्मद शाजिद पिता मोहम्मद शफी शेख (22), निवासी वार्ड क्र 01 चेतनपुरा, नागदा।
फरदीन उर्फ अप्पा पिता अनवर हुसैन शेख (18), निवासी हाट की चौकी (मदीना मस्जिद के पास) रतलाम।
सलमान पिता शाबीर पठान (24), निवासी ग्राम सोहना थाना बलरामपुर, पोस्ट रमवापुर, तह तुलसीनगर, जिला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। हाल मुकाम बैगम बाग कॉलोनी मकबरा, उज्जैन।अयान उर्फ गोलू उर्फ बारीक पिता इस्लाम खान (18), निवासी दीपमाला ढाबे के पीछे, नरवल कांकड़, डप्-10 ब्रिज के पास, इंदौर।
लूट का यह सामान हुआ जब्त
चारों आरोपियों से लूट के 4,85,000 रुपए।
आरोपी फरदीन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर साइकिल।
आरोपी मो. शाजीद से घटना मे प्रयुक्त व एक मोटर साइकिल क्र, डच् 13श्रथ् 5217
आरोपी सलमान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक देशी कट्टा व एक कारतूस।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उ. नि. नागेश यादव (थाना प्रभारी थाना ताल), उ. नि. कन्हैया अवास्या (चौकी प्रभारी चौकी खारवाकला), उ. नि. आर. एन. सिंह, उ. नि. शीना खान, स. उ. नि. आर. सी. भम्भोरिया, स. उ. नि. बनेसिह डोडिया, आर. आखम सिंह, आर. राजेश सेंगर, आर. कमलेश पाण्डेय, आर. दीपक पाटीदार, आर. रोनक पोरवाल, आर. ओमप्रकाश गुर्जर, आर. अमित कुमार, सायबर प्रभारी उ. नि. श्रवण सिंह भाटी, सायबर आर. मनमोहन शर्मा, सायबर आर. हिम्मतसिह, आर. विपुल भावसार, प्रधान आरक्षक बंटी (हाट की चौकी), आर. हिम्मत सिंह (रतलाम)।