DHAR

जिले के मतदानकर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण

Published

on

रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले में होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया के लिए नियोजित मतदानकर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को जिले के विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन- 2022 के निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा में उक्त प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का समाधान अवश्य किया जाए ताकि वे समस्त प्रक्रिया से भलीभांति परिचित हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से भी प्रशिक्षण संबधी जानकारी ली। रतलाम में आयोजित प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया भी मौजूद थे। जावरा एवं पिपलौदा में एस.डी.एम. श्री हिमांशु प्रजापति उपस्थित थे। मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक शामिल थे। रतलाम में प्रशिक्षण रतलाम पब्लिक स्कूल पर आयोजित किया गया ।

इसी तरह आलोट, सैलाना एवं जावरा मुख्यालय पर भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण  प्रातः 10:00 से 1:00 एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक  दो पालियों में आयोजित किया गया । उक्त प्रशिक्षण विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया। जिले में प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 1600 से अधिक मतदानकर्मी मौजूद थे । मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों में शामिल मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मास्टर ट्रेनर्स द्वारा यह भी बताया गया कि मतदान के कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाए। इस दौरान मतदानकर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया।

 

***********************************************************************

 

Trending