झाबुआ

पिटोल बैरियर पर परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई से वाहन चालको में मचा हड़कंप और दलालों की दुकानें हुई बंद……

Published

on

झाबुआ/ पिटोल- जिले में एकीकृत जांच चौकी पिटोल बैरियर पर लगातार चालानी कार्रवाई से सुर्खियों में बना हुआ है चेकपोस्ट पिटोल पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार की जा रही चालानी कारवाई से वाहन चालकों के साथ-साथ दलालों का गोरखधंधा भी बंद हो गया है । जो दलाल पहले कागजों से छेड़छाड़ करने और ओवरलोड वाहनों को निकालने की जद्दोजहद में लगे रहते थे और वाहन मालिकों से रुपए उगाही कर परिवहन विभाग को बदनाम करते थे लेकिन अब परिवहन विभाग चेस्ट पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में लगातार की जा रही चालानी कार्रवाई से दलाल बेरोजगार हो गए हैं । इसी के साथ परिवहन विभाग से ऐसे दलालों द्वारा चेक पोस्ट के अलावा अन्य मार्गों पर किए जाने वाले अवैध परिवहन पर भी नजरें गड़ाए बैठा है और निरंतर चालानी कार्रवाई कर रहा है । एकीकृत जांच चौकी पिटोल पर परिवहन विभाग से संपर्क करने पर पता चला कि परिवहन विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा विगत मई माह में पिटोल चेक पोस्ट पर बिना कागजात और ओवरलोड वाहनो पर चालानी कारवाई कर राशि 32,77, 380 रु वसूला । इसके अलावा इस माह में भी विगत 7 दिनों में करीब 7 लाख से अधिक रुपए की राशि राजस्व के रूप में वसूल की । यह आंकड़े सिर्फ चालानी कार्यवाही के हैं अगर इसमें वसूला गया कर को भी जोड़ दिया जाए तो कुल राशि करीब एक करोड़ से भी अधिक होगी । परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जा रही कार्यवाही से परेशान होकर दलाल द्वारा लगातार वाहनों को छुड़वाने के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रयास में सफल न होने पर यह दलाल विभाग के कर्मचारियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं । देखना दिलचस्प होगा कि क्या दलाल इस पिटोल चेक पोस्ट पर ओवरलोड वाहनों को निकालने में सफलता प्राप्त करते हैं या फिर चेक पोस्ट के कर्मचारी लगातार ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते रहेंगे…।

Trending