DHAR

माहेश्वरी समाज की महिला मंडल ने धुमधाम से मनाया महेश जयंती पर्व । विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन । प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।

Published

on

 

माहेश्वरी समाज की महिला मंडल ने धुमधाम से मनाया महेश जयंती पर्व ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन ।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।

झाबुआ । माहेश्वरी समाज द्वारा स्थानीय माहेश्वरी समाज के लक्ष्मीनाथ मंदिर में महेश जयंती का पर्व धुमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा भगवान श्री महेश का अभिषेक किया गया । महिलाओं द्वारा इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया । श्रीमती किरण माहेश्वरी की ओर मातृशक्ति के लिये मेमोरी गेम भी खिलवाया गया, जिसमें ऋतु सोढानी, योगिता कोठारी, अर्चना माहेश्वरी, विजयी रही । तात्कालीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती विद्या माहेश्वरी के नेतृत्व में हुआ जिसमें विणा बांगड, रेखा माहेश्वरी,ऋतु सोढानी, मीना सोनी, को विजयी घोषित किया गया । इस अवसर पर गणगौर के दोहे स्पर्धा विणा बांगड,के नेतृत्व में हुई जिसमें अर्चना माहेश्वरी, किरण माहेश्वरी, मीना सोनी को विजयी घोषित किया गया । चेयर रेस स्पर्धा में मधु बांगड,कृष्णा कोठारी विणा बांगड, विजयी रही ।
महेश जयंती के अवसर पर प्रतिभावान छात्र -छात्राओं जिन्होने 80 प्रतिशत से अधिक अंक परीक्षा में अर्जित किये उन्हे प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया । महेश नवमी के उपलक्ष्य में श्रीमती भागवंती बाई फौजमल जी बांगड की ओर से सभी महिलाओं के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया । महेश जयंती एवं महेश नवमी के अवसर पर समाज की महिला अध्यक्ष किरण माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, ऋतु सोढानी,अचैना माहेश्वरी, कृष्णा कोठारी, मीना सोनी, मधु बांगड, सपना कोठारी, भावना माहेश्वरी योगिता कोठारी, विणा बांगड, पुनम आचार्य सहित बडी संख्या में समाज की महिलाओं ने सहभागिता की ।
सलग्न- फोटो-

Trending