jobat

मामला आपत्तिजनक पोस्ट का : पुलिस की तीन अलग-अलग मामलों में 9 लोगों पर करवाई ~4 को भेजा जेल~ दी गई जान से मारने की धमकी~ चेतावनी के बाद भी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट

Published

on

मामला आपत्तिजनक पोस्ट का : पुलिस की तीन अलग-अलग मामलों में 9 लोगों पर करवाई ~4 को भेजा जेल~ दी गई जान से मारने की धमकी~ चेतावनी के बाद भी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट
रतलाम, । सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की चेतावनी देने के बावजूद भी असामाजिक तत्व सक्रिय बने हुए हैं। जहां लोक शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, वही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग मामलों में 9 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल और भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर रतलाम पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। तीन नए मामलो में रतलाम पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।
पहला मामला रतलाम शहर के डीडीनगर थाने का है, जहां 13 जून को अपराध क्र.410/22 पर मामला दर्ज कर आरोपी को राउण्ड अप किया गया ।
लोक शांति भंग करने के मामले में दो पक्ष के चार को भेजा जेल

दो अन्य मामले जावरा शहर थाने मे दर्ज किए गए। सोशल मीडिया पर एक दूसरे सम्प्रदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द का उपयोग कर लड़ाई झगडा कर लोकशान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले दो पक्ष के कुल 4 लोगो को जेल भेज दिया गया है।

जान से मारने की धमकी

एक अन्य मामले मे सोशल मिडीया पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे थाना जावरा शहर पर  अपराध क्र. 207/22 पंजीबद्ध किया जाकर कार्रवाई जारी है।

पुलिस की सतत नजर

रतलाम पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म्स  की मानिटरिंग की जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा ।

Trending