DHAR

चोरों का आतंक,एक घण्टे के लिए शादी में गए दम्पत्ति,चोरों ने उडाया लाखों का माल

Published

on

रतलाम। शहर में चोरों की सक्रियता लगातार बढती जा रही है। अब तो चोरों के हौंसले इतने बुलन्द हो गई है कि वे चोरी करने के लिए आधी रात का इंतजार भी नहीं करते। शहर के मध्य छत्री पुल इलाके में रहने वाले दम्पत्ति केवल एक घण्टे के लिए घर से निकले और इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया।
छत्री पुल निवासी मनीष भण्डारी अपनी पत्नी अंजना और दो बच्चों के साथ शाम साढे सात बजे एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जोधाबाग गए थे। वे मात्र एक घण्टा विवाह समारोह मे रुके और रात करीब साढे आठ बजे वहां से लौटे। जब वे अपने घर लौटे तो घर के दृश्य देखकर सन्न रह गए। उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अज्ञात चोर घर की अलमारी में रखे पांच लाख रु. नगद के साथ साथ सोने की चूडियां और अंगूठी इत्यादि ले जा चुके थे। चोर श्री भण्डारी के घर का पीछे का दरवाजा तोड कर भीतर घुसे थे और बाद में अलमारी का ताला तोड कर अलमारी में रखी नगदी और जेवरात गायब कर दिए। एलआईसी और पोस्ट आफिस की एजेंसी चलाने वाले श्री भण्डारी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और इसी वजह से उन्होने पांच लाख रु. नगद घर में रखे थे।
वारदात की सूचना मिलते ही सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है। शहर में चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Trending